Raibareli

Mar 05 2024, 19:59

डिजिटलाइजेशन का जारी रहेगा विरोध,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ 11 मार्च को सौंपेगा ज्ञापन

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर में संपन्न हुई।

बैठक में जनपद के समस्त विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष महामंत्री एवं जनपदीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थित देते हुए वर्तमान में विभाग द्वारा डिजिटलाइजेशन के रूप में जबरन थोपी जा रही है। एकतरफा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से विभागीय कार्य संस्कृति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा पूर्ण संसाधन उपलब्ध कराए जाने तथा महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश को संगठन की ओर से पूर्व में प्रेषित 18 सूत्री मांग पत्र की मांगों को जब तक पूर्ण नहीं किया जाता इस व्यवस्था का संगठन द्वारा बहिष्कार किया जाता रहेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक समर बहादुर सिंह और जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा गया कि यदि विभाग द्वारा किसी भी शिक्षक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही की गई तो संगठन पुरजोर विरोध करेगा।

बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के पूर्व प्रेषित निर्देश कि एक से 05 मार्च तक समस्त संगठन के शिक्षक काली पट्टी बांधकर उक्त व्यवस्था के प्रति विरोध दर्ज कराएंगे की समीक्षा की गई तथा आगामी 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किए जाने की तैयारी पर भी चर्चा की गई। विगत वर्षों की भांति वर्ष 2024 में भी सेवा संपन्न हो रहे शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी बृहद चर्चा की गई। बैठक में दो अप्रैल की तिथि निर्धारित करते हुए समस्त पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान सत्र में सेवानिवृत हो रहे हैं शिक्षकों की पत्रावलियां शीघ्र लेखा कार्यालय प्रेषित करें ताकि समयान्तर्गत उनके देयकों का भुगतान कराया जा सके। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय महामंत्री सियाराम सोनकर ने किया।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, प्रवक्ता सुनील यादव, उपाध्यक्ष पन्नालाल, उत्तम सोनी, सुरेश कुमार अध्यक्ष अमांवा, राकेश कुमार अध्यक्ष बछरावां , हरिकेश बहादुर अध्यक्ष गौरा, दीपक कुमार अध्यक्ष जगतपुर, अजीत प्रताप सिंह अध्यक्ष ऊंचाहार, अंशुमान मिश्रा अध्यक्ष सरेनी, उमाशंकर चौधरी अध्यक्ष सतांव, सूर्य प्रकाश गौतम अध्यक्ष हरचंदपुर, आशीष त्रिपाठी अध्यक्ष नगर , सुरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष शिवगढ़, रघुराज प्रजापति अध्यक्ष छतोह, कुसुम चन्द अध्यक्ष डीह,साधना शर्मा अध्यक्ष सलोन, महामंत्री मो. आजम, शत्रुघ्न, योगेंद्र यादव, जगलाल यादव, नीलम चौधरी, चंद्रप्रकाश वर्मा, राम लखन, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, मंजूलता शुक्ला, संजीव श्रीवास्तव, अब्दुल हलीम तथा खुर्शीद अहमद सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Raibareli

Mar 05 2024, 19:58

रोजगार मेले में 151 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली। जिले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान से विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड राही के प्रांगण में किया गया।

इस रोजगार मेले में कई निजी कम्पनियों मदरसन सूमी प्रा०लि०, लेन्सकार्ट, पुखराज हेल्थकेयर एवं डॉन बास्को द्वारा बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान किया गया। मेले में कुल 296 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर, प्रधानाचार्या राजकीय आईटीआई (महिला) रायबरेली नेहा, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दिनेश पाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Raibareli

Mar 03 2024, 19:59

सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान उद्यान मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

रायबरेली। उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान निसगर से अपनी पदयात्रा आरंभ की जो निवि, दुधवन,खड़े सराय, सैदापुर, भूपगंज, रामपुर, रालपुर, बेनी माधवगंज, पूरे पांडे, झामपुर व हथनाशा, सरेनी बाजार तक गई। इसके अतिरिक्त उद्यान मंत्री ने कोटिया, एहतमानी, रानीखेड़ा, बैरुवा में चौपाल लगाई और साहनीपुर, मलके गांव व लखन गांव में जनसभा का आयोजन किया।

अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।यात्रा के दौरान मंत्री ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और शहीदों को याद किया। इसी परिपेक्ष में उन्होंने सरेनी ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिया की जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसका बात का ध्यान रखा जाए कि लोगो को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Raibareli

Mar 02 2024, 21:09

मिशन 2024 के बीजेपी ने कसी कमरः रायबरेली में सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी और संयोजक की घोषणा

रायबरेली- भारतीय जनता पार्टी ने जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी और संयोजक घोषित किए।सरेनी विधानसभा में सुरेंद्र सिंह दाढ़ी प्रभारी संयोजक सुशील शुक्ला,बछरावां विधानसभा में अनुभव कक्कड़ प्रभारी और सरोज गौतम संयोजक,ऊंचाहार विधानसभा में विनोद बाजपेई प्रभारी और राकेश सिंह भदोरिया संयोजक,सदर विधानसभा में पशुपति शंकर बाजपेई प्रभारी संयोजक अरविंद श्रीवास्तव हरचंदपुर विधानसभा में जन्मेजय सिंह प्रभारी और कृष्ण जीवन तिवारी संयोजक ,विधान सभा सलोन में प्रभारी दिलीप यादव, संयोजक राम कुमार जायसवाल बनाए गए हैं।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा विधानसभा बूथ प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की भी घोषणा कर दी गई है। सभी विधानसभाओं में विधानसभा संचालन समिति की बैठकें भी हो गई हैं। लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के निमित्त संगठन को विस्तार देते हुए विधानसभा चुनाव संचालन समिति बना दी गई है। शीघ्र ही विधानसभाओं में कार्यालय खोलकर चुनावी गतिविधियां शुरू हो जाएगी।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी विधानसभा प्रभारी और संयोजकों को बधाई दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,जिला महामंत्री शरद सिंह, पूर्व जिला महामंत्री विशाल पांडे, जिला विस्तारक कामतानाथ सहित सभी विधानसभा संयोजक और प्रभारी मौजूद रहे।

Raibareli

Feb 29 2024, 20:24

केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी ने की

रायबरेली। जनपद में मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग भारत सरकार नितिन गडकरी के आगमन की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड पर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए जिस भी अधिकारी की ड्यूटी कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई है वह कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित हो जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर उपस्थित रहेंगीं। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल जीआईसी ग्राउंड और हेलीपैड वाले स्थान पुलिस ग्राउंड पर कड़ी सुरक्षा रखी जाए। साथ ही उसे दिन ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशा), नगर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Raibareli

Feb 28 2024, 18:39

केंद्रीय मंत्री की सभा के संबंध में हुई तैयारी बैठक

रायबरेली।आगामी एक मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गड़करी जी की होने वाली सभा जी आई सी ग्राउंड के संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में तैयारी की बैठक हुई।

जिसकी अध्यक्षता स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की। इसमें भाजपा जिÞलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, जिÞलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जिÞला मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला ने बताया कि तैयारी बैठक में राज्य मंत्री,भाजपा जिÞलाध्यक्ष,प्रशासनिक अधिकारी व भारतीय जानता पार्टी,पदाधिकारी, पूर्व जिÞला महामंत्री विशाल पांडेय,जिÞला महामंत्री शरद सिंह, जिÞला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मंत्री जनमेजय सिंह,विवेक शुक्ला,भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह, नगर प्रभारी शिवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा अनुज मौर्य,सरोज गौतम,सुमित पांडेय सहित जिÞले पदाधिकारी मौजूद रहे।

Raibareli

Feb 27 2024, 20:23

जिंदगी के हर मोड़ पर स्काउटिंग काम आती -डाॅ चन्द्र शेखर मालवीय

रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में वर्ष 2021 बैच के डी०एल०एड० प्रशिक्षुकों का पांच दिवसीय स्काउट गाइड के विशेष प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर संस्थान के उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ चन्द्र शेखर मालवीय को संस्थान के प्रवक्ता एवं स्काउट गाइड के प्रभारी डाॅ आशुतोष पाण्डेय ने स्कार्फ पहना कर स्वागत किया।

संस्थान के प्राचार्य स्काउट गाइड के विशेष प्रशिक्षण में स्काउट गाइड द्वारा लगाए गए टेंट एवं गैजेट का निरीक्षण किया, सर्वोत्तम टेंट एवं गैजेट निर्माण वाली टोली नंबर 4 एवं 6 को पुरस्कृत किया एवं प्रशिक्षक मंडल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के जीवन में हर मोड़ पर स्काउटिंग गाइडिंग काम आती है और विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला को सिखाती है। इसलिए सभी प्रशिक्षु सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा अपने व्यक्तिगत जीवन में भी इसे उतारने का प्रयास करें।

प्रशिक्षण के लीडर ऑफ द कोर्स लीडर ट्रेनर शिव शरण सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड के पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत,ध्वज शिष्टाचार,प्रार्थना, झंडा गीत, बायां हाथ मिलाना, बेडेन पावेल के 6 व्यायाम, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें - बन्धन,सामुदायिक सहभागिता, प्रगतिशील प्रशिक्षण, कैम्प क्राफ्ट, बिना बर्तन के भोजन बनाना सिखाया गया।

प्रशिक्षक के रूप में लीडर ट्रेनर शिवशरण सिंह, रूपेश कुमार शुक्ल, सहायक लीडर ट्रेनर प्रतिमा सिंह, वंदना श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Raibareli

Feb 26 2024, 19:46

सात मार्च से लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा आरएसएम

रायबरेली। शिक्षकों की लंबित मांगों को विभाग की तरफ से निस्तारित नहीं किया जा रहा है।मांगों की अनदेखी को लेकर अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सात मार्च से धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। आज एक बार फिर से बीएसए को ज्ञापन देकर संगठन ने अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक,शिक्षिकाओं के अवशेष देयकों का भुगतान, अन्तर्जनपदीय शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य देयकों का भुगतान,एमआरसी शिक्षकों की उपस्थित प्रमाणित न किया जाना, जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सेवा पंजिकाओं का अद्यतन न किया जाना,खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां द्वारा ब्लाक के शिक्षकों का शोषण उत्पीड़न आदि समस्याओं के निस्तारण सम्बन्धी विभिन्न ज्ञापन पत्र समय-समय पर आपके कार्यालय को प्राप्त कराए गए हैं लेकिन अभी तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि आपसे व्यक्तिगत मिलकर निस्तारण की निरन्तर मांग संगठन के पदाधिकारी करते रहे है, लेकिन आप द्वारा समस्याओं को प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता से निस्तारित न किये जाने के कारण जनपद का शिक्षक ,संगठन के सदस्य अत्यन्त निराश हैं।

संगठन मंत्री मधुकर सिंह ने बताया कि बीईओ बछरावां द्वारा ब्लॉक के शिक्षकों का शोषण एवं उत्पीड़न की जांच कराए जाने के संबंध में, लेखा कार्यालय के पटल प्रभारियों द्वारा जनपद के शिक्षक/शिक्षिकाओं/ शिक्षणेत्तर कर्मियों के अवशेष देयकों का भुगतान कई महीनों तक लम्बित रखा जाना।

इसके अलावा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 में जनपद आए शिक्षक/शिक्षिकाओं को वार्षिक वेतन वृद्धि/डीए/ बोनस आदि देयकों का भुगतान न किया जाना सहित करीब एक दर्जन मांग हैं, जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन की तरफ से सात मार्च से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Raibareli

Feb 25 2024, 19:52

जो 70 साल में नही हुआ वह मोदी सरकार ने दस साल में कर दिखाया: सीएम योगी

रायबरेली। जिले में एम्स के लोकार्पण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में इस प्रदेश ने क्रांतिकारी परिवर्तन देखे है। जो सत्तर साल में नही हुआ वह डबल इंजन की सरकार ने दस साल में कर के दिखा दिया।इस दरम्यान एक नए भारत का निर्माण हुआ है। जिसमें भारत के हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी व बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी देने व युवाओं के खाली हांथों आजीविका से जोड़ने व उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि रायबरेली के एम्स के लोकार्पण के बाद प्रदेश में दो-दो एम्स मिलने जा रहे हैं। मुख्यमत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह एम्स प्रदेश की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। पिछले 70 वर्षों में जितना कार्य नहीं हुआ वह मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षों में हुआ है।

एम्स के लोकार्पण में आए योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

स्वास्थ्य सेवाओं में तो अमूलचूल विकास हुआ। उन्होने 2017 में सत्तासीन होने के समय को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कहीं डेंगू तो कहीं इंफेलाइटिस जैसी अनेक बीमारियां अपना विकराल रूप धारण करती थीं।स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं थीं। उन्होने कहा कि 1947 से 2017 के मध्य प्रदेश में मात्र 12 सरकारी मेडिकल कालेज थे लेकिन आज प्रदेश के 75 जिलों में 65 सरकारी व गैरसरकारी मेडिकल कालेज हैं और 14 और जिलों में मेडिकल कालेज निर्माणार्धीन हैं। सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निजी क्षेत्र को मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस तरह सरकार प्रति जनपद मेडिकल कालेज बनाने की परिकल्पना साकार होने को दिख रही है। श्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब से गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए तन्मयता से काम कर रही है। उन्होने कहा कि रायबरेली का यह एम्स स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। खाद्य सम्बन्धी बहुत सारी लेबोरेट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा हो रहा है। इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। श्री योगी ने प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि रायबरेली में एम्स के लोकार्पण के साथ प्रयागराज में सुपरस्पेस्लिटी अस्पताल शिलान्यास भी होने जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री को आश्वस्त भी किया कि उनकी डबल इंजन की सरकार पूरी अंदर उनके मंशानुरूप योजनाओें को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य करेगी। 

जो 19 में अमेठी में हुआ वह 24 में रायबरेली में होगा

केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जिले में नामदार और कामदार के काम को अच्छी तरह देख लिया है।एम्स रायबरेली उसका जीता जागता उदाहरण है। अमेठी में जो मेडिकल कालेज 70 साल में नही बना वह मोदी सरकार तीन माह की कागजी कार्रवाई के बाद बना दिया। जो 19 में अमेठी में हुआ वह 24 में रायबरेली में होगा।बहुओं को गर्भवती होने पर उनके देखरेख के लिए 6 हजार रुपए सरकार खाते में देती है। केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल ने कहा यूपी में कानून व्यवस्था का स्वर्ण युग चल रहा है। सबसे ज्यादा लाभ आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है।कार्यक्रम को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,विधायक अदिति सिंह, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

नामदार और कामगार के फर्क उदाहरण है एम्स : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एम्स के लोकार्पण में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि रायबरेली एम्स नामदार और कामगार के फर्क का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2013 तक देश में 380 मेडिकल कॉलेज बने थे। वहीं 2014 से 2024 के बीच आज देश में 706 मेडिकल संचालित हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में जो तीस साल में नहीं हो पाया वो मुख्यमंत्री योगी ने तीन माह में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के तीन माह के अंदर अमेठी को मेडिकल मिल गया। यह मुख्यमंत्री योगी के कारण संभव हो पाया। आज अमेठी में डायलिसिस सेंटर, ट्रामा सेंटर और ब्लड बैंक है, लोगों को इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है।उन्होंने कहा की जो 2019 में अमेठी में हुआ वह 2024 मे रायबरेली में होगा। आयुष्मान भारत के तहत महिला स्तन कैंसर में 24 करोड़ महिलाओं ने उपचार और टेस्टिंग कराई। उन्होंने कहा जो 70 साल में नही हुआ वह 10 साल में मोदी सरकार ने करके दिखाया। गरीब की बहू गर्भवती होती है तो अब मातृ वंदन योजना के तहत तीन करोड़ पचास लाख रुपए की सौगात अब तक दी जा चुकी है।इस योजना के तहत गर्भवती को 6 हजार रुपए मिलते है।उन्होंने अपने उद्बोधन कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Raibareli

Feb 25 2024, 08:20

जिले में आज आयेंगे मुख्यमंत्री, करेंगे एम्स का लोकार्पण

रायबरेली।अखिल भारतीय और विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज के निदेशक ने पत्रकार वार्ता किया। पत्रकार वार्ता में निदेशक प्रो डॉ अरविंद राजवंशी, उपनिदेशक एसके सिंह, डीन प्रो डॉ नीरज कुमारी, अधीक्षक प्रो डॉ सुयश सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से 25 फरवरी दिन रविवार को होने वाले कार्यक्रम व एम्स के लोकर्पण के बारे में जानकारी दी। जानकारी देते हुए निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट से 5 एम्स का लोकार्पण करेंगे। जिसमें रायबरेली का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेगे । लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं राज्य मंत्री एसपी बघेल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि संचालित हॉस्पिटल 610 बिस्तर है। जिसमें आपातकालीन व ट्रॉमा के लिए 30 बिस्तर आईसीयू सुपर स्पेशलिस्ट बिस्तर शामिल है। सौ सीटों के साथ एमबीबीएस की क्लासेज संचालित हो रही हैं। छात्र आवास व आवासी कमरे भी शामिल है । एम्स का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करना वैज्ञानिक संस्कृति से उत्पन्न बीमारी के प्रति करुणा और वंचितों की सेवा हेतु एम्स प्रतिबद्ध है। जिसमें 17 विभाग क्रियाशील है । रेडियोलॉजी सेवा 24 घंटा एम्स दे रहा है। फ्री क्लीनिकल ,क्लीनिकल सुपर स्पेशलिटी विभाग क्रियाशील है ।

ओपीडी , अमृत फार्मेसी, एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध है। डायग्नोस्टिक ब्लॉक मे एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी ,सीटी स्कैन , एमआरआई स्कैन, इंटरवेंशन रेडियोलॉजी, पैथोलॉजिकल सेवाएं साइटोलॉजी, हेमेटोलॉजी, बायोमार्कर सहित हिस्टोपैथोलॉजी एबीजी इलेक्ट्रोलिसिस एवं आपातकालीन जांच सेवाएं नियमित रूप से चल रही हैं। कुल 12 ओटी में से दो आपातकालीन ,दो स्त्रियों एव प्रसूती विभाग, शेष अन्य विभागों के लिए समर्पित है। आईपीडी सेवाए जिसमें अब तक भर्ती मरीज की संख्या 66207 कोविड के 91 मरीज का इलाज किया गया है। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है।